दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी आरएस-1 फील्ड अटेंडेंट की भर्ती परीक्षा स्थगित
01-Jun-2022 10:55 PM
एनएमडीसी आरएस-1 फील्ड अटेंडेंट की भर्ती परीक्षा स्थगित

5 की जगह अब होगी 26 जून को

बचेली, 1 जून। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली एवं किरंदुल परियोजना के लिए फील्ड अटेंडेंट आरएस 1 (प्रशिक्षु) पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है।

एनएमडीसी प्रबंधन द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि बीआईओएम बचेली एवं किरंदुल काम्पलेक्स के लिए फील्ड अटेंडेंट के पद के लिए लिखित परीक्षा जो कि 5 जून रविवार को निर्धारित थी, वह प्रशासनिक कारणों से 26 जून रविवार को होगी।

सभी संबंधितों को यह निवेदन है कि परिवर्तित लिखित परीक्षा के दिनांक नोट करेंगे। संशोधित कॉल लेटर पात्र उम्मीदवारो को मेल/स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जा रहा है एवं यह एनएमडीसी लिमिटेड की बेवसाईट 222.ठ्ठद्वस्रष्.ष्श.द्बठ्ठ   के करियर पेज में दिये गये लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

अचानक परीक्षा तिथि में हुए परिवर्तन से अभ्यर्थी अंचभित है, वहीं जो लगातार परीक्षा की तैयारी में जुटे थे, वे थोड़े मायूस हैं।


अन्य पोस्ट