दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सभी विकासखंडों में तम्बाकू एवं उससे निर्मित उत्पाद का उपयोग न करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग के छात्राओं के मध्य निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के समस्त चिकित्सक पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा तम्बाकू के उत्पाद का उपयोग न करने एवं समाज के लोगों को तंबाकू का उपयोग न करने हेतु प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई है।
11 दुकानों पर जुर्माना
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत शहर को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए जिला मुख्यालय में चालानी कार्यवाही की गयी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमन सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुष्मित देवांगन, औषधि निरीक्षण प्रशांत शिवना, चन्द्रभान मरावी की टीम के द्वारा बस स्टेशनों सामुदायिक केन्द्रों एवं शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पादन बेचने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 (कोटपा एक्ट) के तहत् कार्यवाही की गई। कोटपा के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर कोटपा एक्ट की धारा 4 अंतर्गत कुल 11 दुकानों पर 2200 रूपये की चालानी की गई है।
कार्यक्रम में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एल. गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. मण्डल, आर.एम.ओ डॉ. देश दीपक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप ताम्रकार जिला मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला और. एम. एन.सी.एच सलाहकार डॉ. गीतू हरित, एवं जिला अस्पताल के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


