दन्तेवाड़ा
किरंदुल में अस्थाई दखल शुल्क का ठेका रद्द
31-May-2022 10:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 31 मई। किरंदुल में अस्थाई दखल शुल्क के मामले में जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। अवैध वसूली कर रहे आरोपी ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया।
फर्जी पर्ची और सील बनाकर नगर पालिका किरंदुल क्षेत्र में अवैध वसूली के संबंध में प्राप्त शिकायत पर कलेक्टर दीपक सोनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व अरूण कुमार सोम की अध्यक्षता में एसडीओ एवं सीएमओ किरंदुल की जांच समिति गठित की गई थी।
गठित समिति द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित शिकायत बिंदुओं पर विस्तृत जांच की गयी। जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्थायी दखल शुल्क का ठेका निरस्त कर दिया गया है, वहीं आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


