दन्तेवाड़ा

संगठन को मजबूत करने पर जोर
26-May-2022 10:18 PM
संगठन को मजबूत करने पर जोर

गांव मोहल्ला सभा अभियान : बचेली-किरंदुल में आप की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  26 मई। 
आगामी चुनाव 2023 को  लेकर आम आदमी पार्टी बहुत ही गंभीर है, गुजरात चुनाव के बाद अगला  फोकस छत्तीसगढ़ है, इसलिए केंद्रीय टीम छत्तीसगढ़ के संगठन को लेकर बूथ तक कमेटी बनाने में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने दंतेवाड़ा विधानसभा स्तरीय बैठक बचेली व किरंदुल ब्लॉक में रखी, जिसमें जिला प्रभारी समीर खान की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया।

आप नेता समीर खान ने बताया कि आम आदमी पार्टी दंतेवाड़ा विधानसभा के सक्रिय सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर बचेली व किरंदुल ब्लॉक में रखी गई थी, सभी कार्यकर्ताओं को दस-दस गांव मोहल्ले में जनसभा करने की जवाबदारी दी गई है एवं सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली सरकार के अभूतपूर्व किए गए कार्यों की जानकारी दंतेवाड़ा के एक-एक लोगों को पहुंचाने को कहा गया। सभी सदस्यों ने दस गांव मोहल्ले में संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया।

25 मई से 25 जून तक अभियान को सफल बनाने एवं संगठन विस्तार किया जाना तय किया गया। छत्तीसगढ़ के लोगों को भी दिल्ली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने आप कार्यकर्ता एवं जनता तैयार हैं, लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं छत्तीसगढ़ में ईमानदार सरकार बनाने के लिए जनता एकजुट हो चुकी है। लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर आप के नेता खड़े हैं,लोग बदलाव चाह रहे हैं। लोगों के पास इस बार मजबूत विकल्प है। केजरीवाल मॉडल का डंका पूरी दुनिया में छा गया है, लोगों को बस चुनाव का इंतजार है।

बैठक में दंतेवाड़ा विधानसभा आब्जर्वर सिब्तैन रज़ा खान, महिला जिला अध्यक्ष लता नाग,  अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष  मो.अलाउद्दीन, किरंदुल वर्ड प्रभारी राजा रेड्डी, सुखविंदर सिंह, अनिल शर्मा, अब्दुल कलीम, तारिक अनवर और अन्य कार्यकर्ता भी शामिल थे।


अन्य पोस्ट