दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी कर्मी ने लगाई फांसी
23-Apr-2022 10:03 PM
एनएमडीसी कर्मी ने लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 23 अप्रैल।
नगर में एनएमडीसी कर्मचारी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अज्ञात है।

एनएमडीसी परियोजना के फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत उमेश ठाकुर (48 वर्ष) ने शनिवार को किरंदुल वार्ड क्रमांक 15 में एनएमडीसी द्वारा आबंटित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकर ने बताया कि आत्महत्या की सूचना हमें प्राप्त हुई है, जिसके बाद तत्काल हमारी टीम द्वारा उक्त स्थल पहुंचकर शव कब्जे में लिया गया है एवं परियोजना अस्पताल के मर्चुरी में शव को रखा गया है।

परिजनों का कहना है कि आज पंचनामा और पोस्टमार्टम न किया जाए, कल पूरी कानूनी प्रक्रिया कर शव हमें सौंप दिया जाये।


अन्य पोस्ट