दन्तेवाड़ा

नवोदय प्रवेश परीक्षा 30 को
23-Apr-2022 9:45 PM
नवोदय प्रवेश परीक्षा 30 को

दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल। अखिल भारतीय स्तर पर जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल शनिवार को प्रात: 11:30 से 1:30 बजे तक आयोजित की जा रही है।

कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में उक्त परीक्षा में जिले के शत प्रतिशत छात्र, छात्राओं को लाभ दिलाने के दृष्टिकोण से 4383 छात्र, छात्राओं का पंजीयन कराया गया है। उक्त परीक्षा के लिए दंतेवाड़ा जिले में विकासखण्ड दंतेवाड़ा 7 गीदम में 5 कुआकोण्डा में 7 एवं कटेकल्याण में 7, इस प्रकार कुल 26 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

 जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा के सफल संपादन हेतु समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं खण्ड स्त्रोत समन्वयकों को सतत् मॉनिटरिंग के निर्देश दिये गये है। परीक्षा के सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु संबंधित परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य को केन्द्राध्यक्ष एवं अन्य शिक्षकों को सी.एल.ओ. नियुक्त किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा ने बताया कि जिले के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रवेश पत्रों का वितरण किया जा रहा है संबंधित प्रधानाध्यापक अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपने संस्था के बच्चों का प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट