दन्तेवाड़ा
धुमकुरिया उरांव युवाओं ने स्कूलों में दिए मिट्टी के मटके
18-Apr-2022 9:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 18 अप्रैल। धुमकुरिया उरांव आदिवासी युवा समाज दंतेवाड़ा के सदस्यों ने भीषण गर्मी में विभिन्न स्कूलों में शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए मिट्टी के मटकों का वितरण किया।
संगठन के कार्यकारिणी सदस्य संजय एक्का, काजल किरण एक्का, सोफिया तिर्की, सुष्मा एक्का, डॉ. सीमा तिग्गा, डॉ. नेहा लकड़ा ने मिट्टी के मटके विभिन्न संस्थाओं में वितरित किये। साथ ही प्राथमिक शाला पटेल पारा बचेली जिला दंतेवाड़ा के प्रधान अध्यापक आर. के. प्रसाद, सहायक शिक्षक प्रशांत तिर्की एवं प्राथमिक शाला पाढ़ापुर की प्रधान अध्यापिका शमीरा बोरा, सहायक शिक्षक अनिस्ता तिर्की एवं गरिमा भोपले भी इस कार्य में सहयोग दिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


