दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी अपोलो में महारक्तदान शिविर
16-Apr-2022 10:22 PM
एनएमडीसी अपोलो में महारक्तदान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 16 अप्रैल।
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में चंडीगढ़ के कंपीटेंट फाउंडेशन के साथ मिलकर 16 अप्रैल को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजूमदार द्वारा किया गया। शिविर में 90 से अधिक रक्त यूनिट एकत्रित की गई। पीके मजूमदार ने कहा कि लोगो को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए, इससे शरीर मे नए रक्त का निर्माण होता है।
 
शिविर में रक्तदान के लाभ बताए गए व विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा था, जिसमें भारत के जाने माने व गणमान्य राजनेताओं, प्रतिष्ठित चिकित्सक व अन्य विशेषग्यों ने रक्तदान शिविर में चर्चा, प्रस्तुतिकरण से जागरूकता फैलाई। साथ ही यह भी बताया गया कि रक्तदान से जरूरतमंद रोगियों के जीवन की रक्षा होती है और उन्हें नया जीवन मिलता है।

संग्रहित रक्त को आसपास के ग्रामीणों,  निवासियों एव आदिवासियों को आवश्यकतानुसार अस्पताल से मुफ्त प्रदाय किया जाएगा।

इस शिविर में एनएमडीसी के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, पालिकाध्यक्ष, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कॉलेज शिक्षक, छात्र, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ के जवानों व अन्य ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


अन्य पोस्ट