दन्तेवाड़ा
महुआ बीनने पेड़ के नीचे बिछाया तिरपाल
06-Apr-2022 9:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कम समय और मेहनत भी कम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 6 अप्रैल। दंतेवाड़ा में इस सत्र में महुआ फूल की बंपर फसल हुई है। महुआ को बीनने ग्रामीणों को रात और दिन जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस समस्या से निपटने ग्रामीणों ने नए युक्ति की खोज निकाली। विकासखंड मुख्यालय कुआकोंडा की दो युवतियों ने महुआ पेड़ के नीचे तिरपाल बिछाया। युवतियों ने बताया कि इस तरह से महुआ बीनने में कम समय लगता है और मेहनत भी कम।
वन विभाग द्वारा महुआ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 रूपये प्रति किलो निर्धारित किया गया है, वहीं व्यापारियों द्वारा उक्त मूल्य से अधिक कीमत पर महुआ की खरीदी की जा रही है। बहरहाल ग्रामीण संग्रह को हेतु महुआ आय का मुख्य स्रोत बन चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


