दन्तेवाड़ा

हिंदू नववर्ष व श्रीराम जन्मोत्सव पर बाईक-स्कूटी रैली
01-Apr-2022 9:42 PM
हिंदू नववर्ष व श्रीराम जन्मोत्सव पर बाईक-स्कूटी रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 1 अप्रैल।
श्रीराम जन्मोत्सव एवं हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हिन्दू नववर्ष समिति बचेली द्वारा नगर में 1 अप्रैल, शुक्रवार को नववर्ष का स्वागत करते  बाईक व महिलाओ द्वारा स्कूटी रैली निकाली गई।

आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर से शुरूआत कर न्यू मार्केट, गुरूद्वारा रोड़, मुख्य मार्ग होते हुए हाईटेक कॉलोनी, गुरूघासी दास चौक, श्रमवीर चौक राजीवगांधी चैक, सुभाषनगर, रेल्वे कॉलोनी, पुराना मार्केट सहित पूरे नगर में भ्रमण किया गया।   रैली के माध्यम से बताया कि यह नववर्ष अपने देश समाज का गौरव एवं स्वाभिमान का प्रतीक है। बाईक रैली में मातृशक्ति का नेतृत्व प्राप्त हुआ। नवरात्रि एवं शक्ति अराधना का पर्व है अत: अपने देश की मातृशक्ति भी समाज और धर्म के कार्य में कम नही है। इसका संदेश देते हुए नववर्ष के महत्व को समाज को बताया। इस पूरी रैली में महिलाए भी शामिल रही। जय श्री राम के गूंज से पूरा नगर भक्तिमय हो गया था।


अन्य पोस्ट