दन्तेवाड़ा
अंगना म शिक्षा के तहत प्रशिक्षण
31-Mar-2022 10:08 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बचेली, 31 मार्च। शासकीय प्राथमिक शाला लेबरहाटमेंट बचेली में अंगना मा शिक्षा 2.0 के तहत संकुल स्तरीय मेला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा की गुणवत्ता और महत्व को बताते हुए बच्चों की माताओं को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही नई शिक्षा नीति बालवाड़ी के एलएलएन से जोड़ते हुए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए माताओं का भी उन्मुखीकरण किया गया। बच्चों को 9 काउंटर के सभी गतिविधि को उपस्थित शिक्षिकाओं के द्वारा माताओं को समझाया गया और बच्चों से कई प्रकार की गतिविधियां कराई गई। इस दौरान संकुल प्राचार्य मीना डॉली दयाल, संकुल समन्वयक ममता सिन्हा, मास्टर ट्रेनर जरीना खातून, शिक्षिका उर्वशी सोनी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व उनकी माताएं उपस्थित रहीं। दो स्मार्ट माताओ का चयन करते हुए सम्मानित करते पुरस्कार दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


