दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 मार्च। अखिल भारतीय साहू समाज द्वारा प्रति वर्ष पापमोचनी एकादशी (चैत्र कृष्णपक्ष एकादशी) को साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा की जयंती मनाई जाती है। जिसके प्रथम कड़ी में तहसील साहू समाज बचेली द्वारा सोमवार को भव्य शोभा एवं कलश यात्रा निकाली गई ।
शोभायात्रा का प्रारंभ गायत्री सत्संग भवन से होकर साहू सदन में समाप्त हुआ। इस शोभा यात्रा में समाज के महिलाओं और बालिकाओं द्वारा कलश लेकर कर्मा माता की जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए शोभा यात्रा पूरी किये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र आचार्य ,उप महाप्रबंधक(कार्मिक) एनएमडीसी बचेली एवं श्रीमती रूबी आचार्य द्वारा गायत्री सत्संग भवन में माता कर्मा की पूजा अर्चना एवं कलश पूजन कर शोभा यात्रा को प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर साहू समाज बचेली के समस्त पदाधिकारी,महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहें।साहू समाज बचेली के अध्यक्ष कमलेश साहू द्वारा जानकारी दी गई कि माता कर्मा जयंती का मुख्य आयोजन बुधवार को साहू सदन बचेली में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया है।जिसमे दीप ज्योति बालिका मानस मंडली धनोरा(गुरुर) द्वारा रामचरित मानस का पाठ किया जाएगा।


