दन्तेवाड़ा

नक्सल आरोपी गिरफ्तार
04-Mar-2022 3:10 PM
नक्सल आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 4 मार्च।
गुरुवार को दंतेवाड़ा में नक्सली उन्मूलन अभियान में पुलिस को  कामयाबी मिली। पुलिस ने एक नक्सल आरोपी को हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि तुमकपाल और गुड़से क्षेत्र में नक्सली घूम रहा है। सूचना के आधार पर जिला आरक्षी बल के दल को उक्त स्थान की ओर रवाना किया गया, तुमकपाल और गुड़से के जंगलों में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख कर छिपने लगा। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति की घेराबंदी कर हिरासत में लिया।  उक्त व्यक्ति की पहचान गुड़से पंचायत मिलिशिया सदस्य हिड़मा राम (28 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने नक्सली को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
 


अन्य पोस्ट