दन्तेवाड़ा

कुछ ही महिने में सीसी सडक़ बदहाल
11-Feb-2022 2:38 PM
कुछ ही महिने में सीसी सडक़ बदहाल

ठेकेदार को नोटिस भेजा जा रहा है-सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 फरवरी।
नगर पालिका बचेली के वार्ड 16 के अंतर्गत सीसी सडक़ कुछ ही माह के बाद ही खस्ताहाल हो गई है। सडक़ से गिट्टी उखड़ कर बाहर आ आई है, जिससे वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।

सीसीरोड़ का निर्माण कुछ ही महिने पहले हुआ है। जिसकी लागत राशि लगभग 5 लाख रूपए बताई जा रही है।  वार्डवासी महेश पोडय़ाम ने बताया कि सीसी सडक़ बनने के बाद पहली बरसात में ही उखड़ गई। गिट्टी बह कर डामर रोड़ में चला गया, जिसमे कई मोटरसाइकिल वाले गिर भी चुके हैं। रोड को लेकर शिकायत की बात पर उसने कहा -हमारी कौन सुनता है देखने वाले तो देख ही रहे हंै। हमको अपने काम से मतलब है। वहीं एक अन्य वार्डवासी मनोज ने बताया कि सीसी रोड़ बनते वक्त सीमेन्ट की कमी थी। पहली बरसात में ही सीसी रोड़ उखड़ गया। हमारी मांग है कि इस सडक़ को फिर से बना दिया जाये।

इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आईएल पटेल ने कहा कि इस सडक़ को जल्द से जल्द बना दिया जाएगा। ठेकेदार को नोटिस भेजा जा रहा है। उसकी राशि काटकर उसी पैसे से सडक़ को बना दिया जाएगा। सडक़ सुधारने में जो भी खर्च आएगा, उसे ठेकेदार से वसूला जाएगा।  
 


अन्य पोस्ट