दन्तेवाड़ा
कलेक्टर ने लिया गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा, अफसरों को जिम्मा
22-Jan-2022 4:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 22 जनवरी। कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को हाई स्कूल ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दायित्व सौंपे।
कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं को एकत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह स्थल पर निर्मित हो रहे मुख्य मंच, प्रवेश द्वार तथा बैठक व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। गणतंत्र दिवस की फाईनल रिहर्सल 23 जनवरी को किया जाएगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे, एसडीएम अबिनाश मिश्रा और तहसीलदार यशोदा केतारप सहित प्रमुख रूप से मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


