दन्तेवाड़ा
किसानों को मिले स्प्रिंकलर सेट
03-Sep-2021 6:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 3 सितम्बर। जिले के विकासखण्ड एवं जनपद पंचायत कटेकल्याण के ग्राम चिकपाल, दुधीरास, छोटे गुडरा, बड़े गुडरा, गुड़से, तुमकपाल, कोरीरास, गाटम एवं परचेली के किसानों को कृषि विभाग द्वारा जिला खनिज न्यास निधि के तहत स्प्रिंकलर सेट वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि सुखराम नाग, कृषि स्थायी सभापति मंगल सोरी, जनपद पंचायत सदस्य श्यामो मरकाम, सीईओ, एस एस मंडावी, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी योगेश उईके, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे