दन्तेवाड़ा
हेमंत को मिली ट्रायसायकिल
31-Aug-2021 10:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 31 अगस्त। जिले में दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग की महत्वाकांक्षी योजना कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत दिव्यांगता को कम करने एवं गतिशीलता प्रदान करने सहायक उपकरण दिया जाता है। इसी कड़ी में मासोड़ी निवासी अस्थि बाधित दिव्यांग हेमंत कुमार मडक़ामी को बैटरी चलित एवं सामान्य ट्रायसायकिल, विधायक देवती महेंद्र कर्मा द्वारा दिया गया। बैटरी चलित ट्राइसाइकिल पाकर हेमंत बहुत खुश हुआ एवं विधायक एवं शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुलोचना वट्टी, सरपंच फरसपाल अनिल कर्मा, सरपंच मसोड़ी धनीराम एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे