बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 जनवरी। जिला पुलिस बस्तर द्वारा मानव सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए बुधवार को महारानी अस्पताल, जगदलपुर में नि:शुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में पुलिस विभाग एवं उनके परिवारजनों सहित सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। शिविर में कुल 39 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।
रक्तदान करने वालों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, श्रीमती सृष्टि महेश्वर नाग, रक्षित निरीक्षक अभिजीत सिंह भदौरिया, यातायात जगदलपुर, कोतवाली थाना, पुलिस लाइन के नव आरक्षक, ष्ठक्रछ्व, बस्तर फाइटर के जवानों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों से रोटरेक्ट क्लब के अमन मोदी एवं आसिफ खान, बस्तर बाइकर क्लब के प्रिंस जॉन, इन सेन क्लब के गौरव राव, इनरव्हील क्लब की सरिता थॉमस एवं उनके क्लब के सदस्य शामिल रहे।
इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य सडक़ दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों एवं अन्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराकर उनकी अमूल्य जान बचाना था।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद, ब्लड बैंक प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र ठाकुर, यातायात प्रभारी मधुसूदन नाग, कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत, राजकुमार आड़ील, यतेंद्र देवांगन, प्रकाश देवांगन सहित अन्य पुलिस व चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने सभी रक्तदाताओं के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सम्मानित किया तथा भविष्य में भी मानव सेवा से जुड़े ऐसे पुनीत कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि कुछ माह पूर्व स्वयं भी उन्होंने नि:शुल्क रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा हेतु योगदान दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं एवं अन्य आपात परिस्थितियों में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है, इसलिए प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर नि:शुल्क रक्तदान कर मानव सेवा के इस महान कार्य में सहयोग करना चाहिए।


