बस्तर
डिप्टी सीएम साव जगदलपुर के लालबाग में करेंगे ध्वजारोहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जनवरी। उप मुख्यमंत्री अरुण साव 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जगदलपुर के लालबाग में ध्वजारोहण करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का अंतिम रिहर्सल शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि की भूमिका में सहायक कलेक्टर विपिन दुबे रहे, उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन और जिला एवं पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामयी आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारी एवं व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
ेइस वर्ष परेड की कमान डीएसपी प्रवीण भारती कर रहे हैं, जो परेड में शामिल कुल 14 प्लाटून को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया जाएगा और विभिन्न विभागों के शासकीय योजनाओं से सम्बंधित झाँकी का प्रदर्शन किया जाएगा।
रिहर्सल के दौरान अतिथियों द्वारा स्कूली बच्चों के आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


