बस्तर
विद्या आरंभ संस्कार हर्षोल्लास से मनाया
जगदलपुर, 23 जनवरी। बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर भानपुरी में विद्या की देवी मां सरस्वती की विधिवत हवन-पूजन के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 4 व 5 वर्ष आयु के नन्हे बच्चों को विद्या आरंभ संस्कार कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में कुल 60 नन्हे बालक-बालिकाओं का विद्या आरंभ संस्कार संपन्न हुआ। इस आयोजन में लगभग 100 अभिभावकों की उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बन गया।
सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय संस्कृति पर आधारित शिक्षा प्रणाली अपनाई जाती है, जहाँ विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार, समाजसेवा और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत किया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदयाल नाग, आचार्य शिबोराम यादव, बंशी राम, माधुरी भद्रे, विनिता, लली, शशिकला, पोमेश्वरी, रोशनी सहित गांव एवं आसपास के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया बंसत पंचमी के पावन पर्व पर विद्यालय समिति द्वारा भंडारे का भी आयोजन किया गया उत्सव के दौरान विधालय परिसर में चारों और उत्साह का वातावरण निर्मित रहा।


