शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम से मनेंद्रगढ़ जिला गौरवान्वित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 मई। एमसीबी जिले के एकमात्र नेत्रहीन दिव्यांग छात्रों के उत्थान हेतु संकल्पित नेत्रहीन व दिव्यांग शिक्षण-प्रशिक्षण विद्यालय आमाखेरवा मनेंद्रगढ़ के छात्रों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2022-23 की हाई स्कूल कक्षा 10वीं व हायर सेकेंडरी कक्षा 12वीं की परीक्षा में संस्था के 7 व 9 छात्रों ने सम्मिलित होकर शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया है।
अपनी दिव्यांगता को दरकिनार करते हुए संस्था के छात्रों का परीक्षा परिणाम निश्चित ही संस्था एवं जिले के लिए गौरवान्वित करने वाला है। दिव्यांग छात्रों द्वारा आशानुरूप प्रदर्शन प्रशंसा का विषय है। संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष विद्यालय के 9 छात्र हाई स्कूल व 8 छात्र हायर सेकेंडरी की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए, जिनमें कक्षा 10वीं के सभी छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
सर्वाधिक अंक 59 प्रतिशत रविशंकर पावले व आदित्य द्विवेदी ने 58.5 प्रतिशत प्राप्त किए। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की परीक्षा में छात्र शनि कुमार ने 77.4 प्रतिशत, सुभाष साहू ने 61.8, सिमोन एक्का 60.6 व छात्र राजेश बैगा ने 60.4 प्रतिशत तथा अन्य छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया है।
संस्था अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय, हरीश सक्सेना उप संचालक समाज कल्याण एमसीबी, उपाध्यक्ष रामगोपाल खेडिय़ा व चंद्रकांत चावड़ा के साथ अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि छात्रों के इस परिणाम से यह स्पष्ट होता है कि नि:शक्तता सफलता के पथ में बाधा नहीं हो सकती।
नेत्रहीन विद्यार्थियों ने जिस साहस व लगन से बोर्ड परीक्षा में दृढ़ता का परिचय दिया है वह निश्चत ही प्रशंसनीय है। छात्रों के परीक्षा परिणाम ने पूरे जिले के साथ नगर को भी गौरवान्वित किया है। सभी पदाधिकारियों ने सरस्वती विकास विद्यालय मनेंद्रगढ़ परिवार के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने विद्यालय से लेखक छात्रों का सहयोग प्रदान किया।
छात्रों की इस अभूतपूर्व सफलता पर संस्था अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय, व्हीडी गर्ग, देवांशु पांडेय, बजरंगी शाही, रामगोपाल खेडिय़ा, चंद्रकांत चावड़ा, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार चढ़ोकर, गोपाल तिवारी, शिक्षक राकेश गुप्ता, संतोष पांडेय, रामनाथ रहड़वे, टकेश्वर यादव, रामनारायण कश्यप, आरती पांडेय, प्रतीक कुमार व सभी कर्मचारियों के साथ विद्यालय के समस्त सहयोगियों ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।