मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 जून। ओबीसी महासभा के भरतपुर ब्लाक इकाई का शपथ ग्रहण समारोह एवं सम्मेलन का आयोजन जनकपुर स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम साहू एवं अध्यक्षता ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने की।
कार्यक्रम की शुरूआत ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई, छत्रपति शिवाजी जी महाराज एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान से हुई। स्वागत की औपचारिकता के उपरांत संवैधानिक अधिकारों एवं कर्तव्यों पर चर्चा की गई साथ ही मंडल कमीशन की संपूर्ण अनुशंसा को लागू कराने व जाति आधारित जनगणना कराने के संबंध में भी विचार-विमर्श किया गया।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा थर्ड जेंडर को ओबीसी कोटा में शामिल करने के संबंध में पूर्ण सहमति से एक सुर में विरोध दर्ज कराया गया और सवाल उठाया गया कि आखिर सरकार ओबीसी की गणना क्यों नहीं कर रही है?
मंडल कमीशन के अलावा काका कालेलकर आयोग अनुच्छेद 340 सहित अन्य कई संविधान के अनुच्छेदों पर चर्चा किए जाने के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर उसके विषय में विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान दिनेश कुमार यादव, संजय मौर्य, राजकुमार पुरी, राम सुमिरन कुशवाहा, राकेश सोनी, ओम प्रकाश बर्मा, राजेश मौर्य, नरेश यादव, बीके साहू, ब्लाक अध्यक्ष हीरालाल यादव, जिलाध्यक्ष राम नरेश पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने अपने विचारों को रखा।


