मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आओ करें प्रकृति का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारी शिवस्मृति भवन के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि कार्यक्रम बहुरंगी रहा जिसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा में होनहार छात्रों का सम्मान किया गया।
पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 4 जून को संस्था में मनेन्द्रगढ़ के सभी विद्यालयों के 6वीं से 11वीं के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया तथा पर्यावरण संरक्षक के रूप में कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वहीं इस वर्ष 2023 में 12वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, उन मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक संजय मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा, प्रिंसिपल गिरीश कुरचानिया, ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन व चित्ररेखा बहन उपस्थित रहे। सीजीएम संजय मिश्रा ने सभी से आह्वान किया कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हम जीवन में कम से कम 3 संकल्प करें एक पॉलीथिन को नो कहे, वृक्ष लगाएं एवं पानी का दुरुपयोग न करें तभी हम प्रकृति के विनाश को कुछ दिन और रोक पाएंगे।
डीईओ अजय श्रिा ने बच्चों के शिक्षा क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को सराहते हुए उन्हें और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन ने कहा कि मानव की आंतरिक प्रकृति ही बाहरी प्रकृति को नियंत्रित करती है, अत: बाहरी पर्यावरण प्रदूषण को रोकना है तो पहले आंतरिक प्रदूषण को रोकना होगा अर्थात हमे अपने दूषित विचारों को पहले स्वछ करने पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रकृति को अपना मित्र समझें और रोज कम से कम 10 मिनट उससे बात करें उसे अच्छे विचारों के स्पंदन दें तो प्रकृति भी आपकी मित्र बन जाएगी।
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने सभी को पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी। प्रिंसिपल गिरीश कुरचानिया ने भी पर्यावरण दिवस का महत्व बताते हुए इसकी सुरक्षा के प्रति सजग किया।
ब्रह्माकुमारी चित्ररेखा बहन ने मंच का सफल संचालन किया। पर्यावरण दिवस के महत्व को ध्यान में रखते हुए ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने अतिथियों का स्वागत पौधे देकर किया। इस अवसर पर विशेष रूप से ग्रीनवेली के सभी पदाधिकारी तथा बच्चों के परिजन भी उपस्थित रहे।


