मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्रा सुनीता का राजधानी में होगा सम्मान
07-Jun-2023 8:29 PM
बोर्ड परीक्षा में टॉपर छात्रा सुनीता का राजधानी में होगा सम्मान

   प्रोत्साहन राशि के साथ हेलीकॉप्टर से कराई जाएगी राइडिंग   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जून।
स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल भरतपुर में अध्ययनरत छात्रा सुनीता बैगा पिता भैयालाल निवासी ग्राम देवगढ़ ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में विशेष पिछड़ी जनजातियों की प्रवीण्य सूची में अपने वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली होनहार टॉपर छात्रा सुनीता को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत डेढ़ लाख नगद राशि भेंटकर उसे सम्मानित करने के साथ हेलीकॉप्टर से जॉय राइडिंग हेतु 10 जून को मुख्यमंत्री निवास में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु राजधानी आमंत्रित किया गया है। छात्रा की इस उपलब्धि से परिवार और गांव में हर्ष का वातावरण निर्मित है। 

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर राइड का ऐलान करते हुए कहा था कि हवाई यात्रा हर किसी की इच्छा होती है। उन्होंने यह भी माना था कि हेलीकॉप्टर की सवारी बच्चों के मन में जीवन के आसमान में ऊंची उड़ान भरने की इच्छा पैदा करेगी और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने कौशल को और भी तेज करेंगे। क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने छात्रा सुनीता को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को बेहतर एवं उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव मदद कर रही है।


अन्य पोस्ट