मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आर्म रेसलिंग में शौर्य और युवराज ने जीता स्वर्ण पदक
09-Jun-2023 4:04 PM
आर्म रेसलिंग में शौर्य और युवराज ने जीता स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 9 जून। एकेडेमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल के कक्षा 10वीं के शौर्य अग्रवाल, मृगांक शिवहरे एवं युवराज सिंह ने भिलाई में छत्तीसगढ़ राज्य आर्म रेसलिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर कई पदकों पर अपना कब्जा जमाया।

शौर्य अग्रवाल ने 52 से 55 किलोग्राम वर्ग में बाएं हाथ के आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार शौर्य अग्रवाल को दाहिने हाथ के आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। युवराज सिंह दाहिने हाथ के आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 52-55 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता रहे। मृगांक शिवहरे ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दाहिने हाथ की आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में 55-60 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक पर अपना कब्जा जमाया। ऐकेडमिक हाईट्ज पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ के तीनों प्रतिभागियों का राष्ट्रीय स्तर की आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता जो कि माह जून के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय आर्म रेसलिंग फेडरेशन के द्वारा मथुरा (उप्र) में आयोजित की गई थी के लिए चयन हुआ जिसमें इनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया था।

मनेंद्रगढ़ शहर एवं जिले के लिए यह गर्व की बात है कि ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने माता-पिता विद्यालय एवं अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के डायरेक्टर्स, प्राचार्य एवं शिक्षकों ने विजेता खिलाडिय़ों की उपलब्धि पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट