जनदर्शन में वार्डवासियों ने कलेक्टर को बताई पीड़ा
मनेन्द्रगढ़, 13 अप्रैल। सडक़, बिजली और पानी की मांग को लेकर नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्र. 1 लामीगोड़ा (साजापहाड़) के करीब 40 से 50 की संख्या में महिलाओं और पुरूषों ने बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा और समस्या को देखते हुए शीघ्र मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की।
(साजापहाड़) के रहवासियों के जब सब्र का बांध टूट गया तो वे वार्ड पार्षद और नेता प्रतिपक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में मार्शल और पिकअप वाहन में भरकर करीब 15 किमी की दूरी तय कर कलेक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे। पार्षद संतोष कुमार सिंह, बलजीत सिंह, ओमप्रकाश, राजकुमार, देवनारायण सिंह, राम यादव, भीरतू लाल, धर्मपाल, त्रिलोक चंद, अर्जुन सिंह, बिंदु यादव, रामआश्रय, सियाराम, मीरा, तुलसी, गनेशिया, धनराजो, रामबाई, रामवती, फूलकुंवर, कौशिल्या एवं परशुराम सहित अन्य वार्डवासियों ने अपनी समस्या में कहा कि लामीगोड़ा में घरों की संख्या लगभग 200 है। आजादी के 75 साल होने के बावजूद भी आज तक उन्हें सडक़, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है।
सडक़ नहीं होने के कारण आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बिजली के न होने से बरसात के मौसम में सांप-बिच्छू आदि जहरीले जीव-जंतुओं का भय बना रहता है। बड़ी बात यह कि बिजली के नहीं होने का सबसे बड़ा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर आए लामीगोड़ा के वासियों ने कहा कि उनके द्वारा शासन को कई बार अवगत भी कराया गया, लकिन आज तक कोई सुमचित कार्रवाई नहीं हुई है। जरूरी सुविधाओं के लिए कई शासन से कई बार राशि मंजूर होने के बावजूद उन्हें गुमराह किया जा रहा है।
होगा उग्र आंदोलन-पार्षद
वार्ड पार्षद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जा चुका है। आत्मदाह की चेतावनी भी दी जा चुकी है, लेकिन आज तक ननि शहरी क्षेत्र होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं के लिए तरसाया जा रहा है। पार्षद ने कहा कि नगर निगम में शामिल होने के बाद भी यदि शहरी क्षेत्र के तर्ज पर विकास नहीं कर सकते तो उनके क्षेत्र को पूर्व की भांति ग्राम पंचायत में शामिल कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांगें पूर्ण नहीं होने पर क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
शीघ्र होगी सडक़, बिजली, पानी की व्यवस्था - कलेक्टर
कलेक्टर पीएस धु्रव ने कहा कि ननि चिरमिरी के वार्ड क्र. 1 लामीगोड़ा में सडक़, बिजली और पानी की समस्या को लेकर 15-20 दिन पहले भी आवेदन आ चुका है, जिसका परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वन भूमि होने की वजह से सडक़ के लिए वनमंडलाधिकारी से चर्चा की जा रही है, क्लीयरेंस मिलने के बाद सडक़ की व्यवस्था होगी वहीं पानी के लिए कार्यपालन अभियंता पीएचई को निर्देशित किया गया है। कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र में सडक़, बिजली और पानी की व्यवस्था प्राथमिकता से कराई जाएगी।