‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 29 मार्च। बरई नारी शक्ति संगठन सारंगढ़ की दूसरी बैठक बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया गया।
अध्यक्ष -विनीता पंकज थवाईत, उपाध्यक्ष-अंजना थवाईत, सचिव-रेखा विक्रांत थवाईत, उपसचिव-हितेंद्र थवाईत, कोषाध्यक्ष-गिरिजा थवाईत, उपकोषध्यक्ष- राजेश्वरी थवाईत को चुना गया।
वरिष्ठ सलाहकार-शशिप्रभा थवाईत, प्रभा थवाईत, प्रचार प्रसार सचिव-अलका थवाईत हैं, वहीं कार्यकारिणी सदस्य-अजंता थवाईत,शारदा थवाईत, सरिता थवाईत, विमला थवाईत, योगेश्वरी थवाईत,को बनाया गया।
इसी कड़ी में मीटिंग के एजेंडे में रायपुर परिचय सम्मेलन में शामिल होने हेतु निर्णय लिया गया, साथ ही हिन्दू नववर्ष, रामनवमी को धूमधाम से मनाने के लिए रुपरेखा तैयार की गई। सामाजिक बीसी की शुरुआत करने के लिए निर्णय लिया गया और संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलु पर चर्चा की गई।
इस बैठक में विनीता थवाईत, रेखा विक्रांत थवाईत, गिरिजा थवाईत, राजेश्वरी थवाईत, अंजू थवाईत, हितेंद्र थवाईत,प्रभा थवाईत, शारदा थवाईत, रश्मि अनुज थवाईत, सरिता थवाईत, सारिका थवाईत, प्रिया थवाईत, विमला थवाईत अजंता थवाईत, जयंती थवाईत, नीलिमा थवाईत, योगेश्वरी थवाईत, नीनी थवाईत, मधु थवाईत, मीना थवाईत, ममता थवाईत, शशिप्रभा थवाईत सम्मिलित रहे।