सारंगढ़-बिलाईगढ़

राजस्व दस्तावेज जिला रायगढ़ से मंगवाने की मांग-कामदा
25-Jul-2025 8:21 PM
राजस्व दस्तावेज जिला रायगढ़ से मंगवाने की मांग-कामदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 25 जुलाई। पूर्व विधायक कामदा जोल्हे ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर राजस्व दस्तावेज जिला रायगढ़ से मंगवाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि जिला बने तीन वर्ष हो चुके हैं, परन्तु अभी तक किसानों एवं आम जनता को राजस्व का दस्तावेज प्राप्त करने के लिये बहुत परेशान होना पड़ रहा है तथा बार बार रायगढ़ जाने से भी रिकार्ड नहीं मिल पा रहा है। मैं स्वयं रायगढ़ जिला मुख्यालय गई थी, तो वहां के अधिकारियों का कहना है कि - सारंगढ़ तहसील एवं बरमकेला तहसील का सभी दस्तावेज बांधकर भेजने के लिए तैयार हंै, परन्तु सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा सक्षम अधिकारी नहीं भेजने से यहां सारंगढ़ तहसील व बरमकेला तहसील के राजस्व दस्तावेज  (रिकार्ड) नहीं भेजवा पा रहे हैं। आपसे आग्रह है कि - सक्षम अधिकारी भेजकर सारंगढ़ व बरमकेला तहसील का समस्त दस्तावेज मंगवाने की कार्यवाही करें।


अन्य पोस्ट