सारंगढ़-बिलाईगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 जुलाई। उपसंचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव व उनकी टीम के द्वारा मेसर्स पंकज ट्रेडर्स परसरामपुर का सरिया अग्रसेन मार्ग स्थित गोदाम का निरीक्षण किया गया। यहां बिना उचित स्त्रोत प्रमाण पत्र के रासायनिक खाद एनपीके 150 बोरी, डीएपी 49 बोरी ,यूरिया 210 बोरी बिना पीओएस आईडी के खाद भंडारण वितरण करते पाए जाने पर पंकज ट्रेडर्स परसरामपुर सरिया के गोदाम को सील किया गया तथा विक्रय प्रतिबंध लगाया गया । साथ ही जब्त खादों की गुणवत्ता एवं नकली खाद की जाँच हेतु नमूना लेकर परीक्षण हेतु गुण नियंत्रण प्रयोग शाला लाभांडी रायपुर भेज दिया गया है।
परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होते ही अमानक की स्थिति में एफसीओ 1985 के प्रावधान अनुसार कार्रवाई की जाएगी । निरीक्षण के दौरान उर्वरक निरीक्षक जे.पी.गुप्ता, विष्णु प्रसाद मेहर आरएईओ सरिया, योगेश यादव, हेड कांस्टेबल अनिल साहू, कांस्टेबल नारंग, मयाशंकर जोल्हे बीटीएम उपस्थित रहे।