सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन
21-Jul-2025 7:37 PM
जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन

सारंगढ़, 21 जुलाई। सारंगढ़ जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन कलेक्टर संजय कन्नौजे ने किया। दीप प्रज्वलन जिला भाजपा के प्रवक्ता  अरविंद हरिप्रिया ने किया।

जिला प्रवक्ता अरविंद हरीप्रिया ने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना के अनुसार सारंगढ़ क्षेत्र भी स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता आदि के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा हंै। जिला चिकित्सालय में नई सुविधा उपलब्ध हो रही हैं। डायलिसिस की सुविधा, इमरजेंसी वार्ड की सुविधा के साथ ही ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है और धीरे-धीरे जिला अस्पताल अपना मूर्त रूप ले रहा है जिसमें जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सराहनीय योगदान है । राज्य शासन सारंगढ़ जिले के विकास के लिए संकल्पित है।

 इस अवसर पर अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रखर चंद्राकर, सिविल सर्जन डॉ. जायसवाल, पूर्व पार्षद अविनाश पुरी सहित शासकीय अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट