सारंगढ़-बिलाईगढ़

30 बोरी खाद जब्त
24-Jul-2025 8:25 PM
30 बोरी खाद जब्त

सारंगढ़, 24 जुलाई। कृषि विभाग ने 30 बोरी खाद  जब्त किया। किसानों से प्राप्त शिकायत के आधार पर भटगांव मार्ग स्थित भिनोदा रायस मिल के सामने एक गोदाम में जांच की गई, जहां पुलकित बायो फर्टिलाइजर कंपनी, गुडग़ांव (हरियाणा) के प्रतिनिधि परवीन कुमार द्वारा बिना अनुज्ञप्ति के विक्रय हेतु खाद का भंडारण किया गया था। जांच के दौरान पाया गया कि  खाद के बैग में लॉट नंबर अंकित नहीं था, जो उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है । इस पर निरीक्षक द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कुल 30 बोरी खाद को जब्त किया गया एवं इसे पीएसीएस गोपालपुर के ऑपरेटर जितेंद्र भारद्वाज की सुपुर्दगी में सुरक्षित रखा गया। कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि - बिना लाइसेंस के खाद का भंडारण व विक्रय पूरी तरह से अवैध है और इसके विरुद्ध आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।


अन्य पोस्ट