सारंगढ़-बिलाईगढ़

सेवा भारती ने कारगिल शहीदों की स्मृति में रोपे पौधे
27-Jul-2025 6:38 PM
सेवा भारती ने कारगिल शहीदों की स्मृति में रोपे पौधे

सारंगढ़, 27 जुलाई। कारगिल विजय दिवस पर सेवा भारती के तत्वावधान में शा. पंडित लोचन प्रसाद महाविद्यालय परिसर में शहीदों की स्मृति में 40 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में कलेक्टर महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक गण, विद्यार्थी, सेवा भारती के सदस्यगण एवं समाजसेवी सतीश यादव शामिल हुए । उपस्थित जनों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात वृक्षारोपण कर शहीदों की स्मृति को हरित रूप में सहेजने का संकल्प लिया गया।

समाजसेवी सतीश यादव ने कहा कि - वृक्षारोपण केवल पर्यावरण-संरक्षण का कार्य नहीं, बल्कि ये भावी पीढिय़ों को सुरक्षित जीवन देने का माध्यम है यह वायुमंडल को शुद्ध करता है, जलवायु को संतुलन बनाए रखने में सहायक होता है तथा जैव विविधता को बढ़ावा देता है ।

 सेवा भारती के पदाधिकारी ने जानकारी दी कि - संस्था प्रतिवर्ष पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण करती है और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं वहन करती है। इस वर्ष की श्रृंखला में शा. महाविद्यालय में 40 पौधे रोपे गए, जिनकी देखरेख के लिए एक समिति गठित की गई है । इस आयोजन ने न केवल शहीदों की याद को सजीव किया, बल्कि युवाओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी का संदेश भी दिया।


अन्य पोस्ट