बलरामपुर

पण्डो समाज का महासम्मेलन, मंत्री रामविचार समस्याओं से हुए रूबरू
17-Nov-2025 10:57 PM
पण्डो समाज का महासम्मेलन, मंत्री रामविचार समस्याओं से हुए रूबरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 17 नवंबर। सनावल में पण्डो विशेष पिछड़ी जनजाति समाज का सम्मेलन प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष उदय पण्डो के नेतृत्व एवं मंत्री रामविचार नेताम के मुख्य आतिथ्य में पण्डो समाज का सम्मेलन संपन्न हुआ।

समाज के लोगों ने परंपरागत रूप से अपने आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर  सामाजिक कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि मंत्री रामविचार नेताम का भव्य स्वागत किया गया।

 पण्डो समाज के परंपरागत करमा नृत्य और शैला नृत्य आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री रामविचार नेताम और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पा नेताम समाज के लोगों के साथ नृत्य किए।

 कार्यक्रम प्रस्तुति करने वाले सभी करमा टीम, शैइला टीम को पुरस्कार के रूप में रूपये एवं चादर, गमछा, धोती देकर सम्मानित किया गया, इसके साथ में उपस्थित समाज के बुजुर्ग महिला एवं पुरूषों को चादर, धोती, गमछा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समाज के लोगों ने पण्डो समाज के लोगों का जाति प्रमाण पत्र, पण्डो जाति को केंद्रीय सूची में शामिल करने, पण्डो समाज के लिए छात्रावास, समाज के लिए सामाजिक भवन, काबिज भूमि का वन अधिकार पट्टा, परहिया भुईंहार शब्द त्रुटि लेखन को सुधार कर पण्डो जनजाति का दर्जा देने, पण्डो परहिया भुइहार तीनों एक हैं के संबंध में सबूत सहित मांग रखे। इसके अलावा समाज के लोगों ने और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्य अतिथि मंत्री रामविचार नेताम ने सभी मांगों को पूरा करने आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों को अनेक विषयों पर जागरूकता की बातें कहीं गई, सरकार के योजनाओं को जागरूकता पूर्ण लाभ लेने प्रेरित किया गया। जंगल अतिक्रमण नहीं करने और जंगल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया।

 कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक राजा राम पण्डो, प्रदेश अध्यक्ष विनोद पण्डो, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष उदय पण्डो, प्रदेश सचिव देवचंद राम पण्डो, प्रदेश सह सचिव रामराज पण्डो, पवन साय पण्डो, संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष देवनारायण, उपाध्यक्ष राजकुमार पण्डो, राष्ट्रपति पण्डो, जिला अध्यक्ष नंदकेश्वर पंडो, देवनारायण पंडो, रामभवन पंडो, रामसेवक पंडो, हिरालाल पंडो, विजय शंकर पंडो, रामप्रसाद पंडो, राजेंद्र पंडो, पार्वती पण्डो सहित हजारों की संख्या मे पण्डो समाज के महिला एवं पुरुष लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट