बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 16 नवंबर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सामरी विधानसभा के राजपुर में यूनिटी मार्च (एकता पदयात्रा) का आयोजन किया गया। सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज एवं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के नेतृत्व में माँ महामाया मंदिर प्रांगण से पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।
हाथों में तिरंगा लिए जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारी व विद्यालय,छात्र और बड़ी संख्या में आमजन उत्साहपूर्वक इस यात्रा में शामिल हुए। जैसे-जैसे एकता मार्च आगे बढ़ा, विभिन्न स्थानों पर नागरिकों ने पुष्पवर्षा और माला पहनाकर स्वागत किया। पदयात्रा के माध्यम से जन-जन तक एकता, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस दौरान राजपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 में बने अटल परिसर का भी लोकार्पण किया गया।
रविवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर राजपुर नगर में यूनिटी मार्च के तहत पद यात्रा का आयोजन किया गया। पद यात्रा राजपुर के माँ महामाया मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर राजपुर कुसमी मार्ग में ग्राम लडुआ में जाकर समाप्त किया गया। पद यात्रा के दौरान नगर के विभिन्न जगहों स्वच्छता,पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जायसवाल, प्रदेश मंत्री शिवनाथ यादव, जिला महामंत्री एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष संजय सिंह, गौरीशंकर अग्रवाल, मुन्नालाल चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष धरम सिंह,मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष विनय भगत, भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,जनपद उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल, बबलू पांडेय, मनोज बंसल उदय यादव सतीश सिंह सुनील तिवारी, नगर पंचायत के पार्षद गण,भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी गण सहित राजपुर एसडीएम देवेंद्र प्रधान तहसीलदार कावेरी मुखर्जी नायब तहसीलदार नरेंद्र कँवर, ष्टश्वह्र संजय दुबे, रेंजर महाजन साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा नगर के गणमान्य नागरिक एवँ स्कुली बच्चे उपस्थित थे।
अटल परिसर का शुभारंभ
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पद यात्रा के पूर्व नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 06 में 19 लाख की लागत से बने अटल परिसर का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सरगुजा सांसद चिंतामणि महराज एवँ सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अटल जी के मूर्ति पर फूलमाला पहनाकर अटल परिसर का लोकार्पण किया। गैरतलब है कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा अधोसंरचना मद से नगर पंचायत राजपुर के वार्ड क्रमांक 06 में 19 लाख रुपये की लागत से अटल परिसर निर्माण किया गया है।
बस स्टैंड में लगाई झाड़ू
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पद यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों एवँ अधिकारी कर्मचारियों ने नगर के बस स्टैंड में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
अग्रसेन चौक पर पूजा अर्चना
पद यात्रा के दौरान उपस्थित जन समूह ने नगर के अग्रसेन चौक पर अग्रसेन महराज के मूर्ति पर माल्यर्पण कर पूजा अर्चना की गई।
धान की कटाई
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित पद पदयात्रा के माध्यम से जन-जन तक एकता का संदेश देते हुए बुढाबग़ीचा स्थित खेतों में पहुँचकर सभी जनप्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा पाठ कर धान की कटाई भी की गई।
सोनी समाज ने किया स्वागत
सरदार वल्लभभाई पटेल के 150 वीं जयंती के अवसर पर निकाली गई पदयात्रा के दौरान ग्राम बूढ़ा बगीचा में सोनी समाज ने यात्रा के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारी कर्मचारियों को फूल मालाओं व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।


