बलरामपुर

पिकअप से 25 बोरी धान जब्त
24-Nov-2025 10:05 PM
पिकअप से 25 बोरी धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 24 नवम्बर। राजस्व एवं संयुक्त टीम के द्वारा एक पिकअप (25 बोरी) धान जब्त कर थाना सनावल में सुपुर्द किया गया।

धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रामानुजगंज श्री आनंद राम नेताम के नेतृत्व में राजस्व एवं संयुक्त टीम के द्वारा एक पिकअप (25 बोरी) धान, संजय गुप्ता निवासी त्रिसूली से जब्त कर थाना सनावल में सुपुर्द किया गया।

ज्ञातव्य है कि जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट