सरगुजा
उत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर 20 जनवरी। सरगुजा संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा सोमवार को अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर महुआडांड़ के ओरसा घाट में हुए बस हादसे में घायल मरीजों से मिले। उन्होंने मरीजों एवं उनके परिवारजनों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना तथा संवाद कर उनका मनोबल बढ़ाया।
चिकित्सकों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सभी घायलों को समुचित एवं उत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, उपचार में किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
उन्होंने चिकित्सालय के डीन एवं अस्पताल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से उपचार की निगरानी करने एवं आवश्यक चिकित्सा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ठंड को देखते हुए मरीजों हेतु अतिरिक्त कम्बल एवं कपड़ो की व्यवस्था करने निर्देशित किया।
अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि सभी घायलों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है, इनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। संभागायुक्त श्री दुग्गा ने इस दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा मरीजों हेतु सुविधाओं का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


