सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जनवरी। अवैध सट्टा पैनल संचालन के मामले में सरगुजा पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कुख्यात आरोपी आयुष उर्फ दीप सिन्हा से पुलिस द्वारा सघन पूछताछ जारी है। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से बड़ी मात्रा में नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी बीते लगभग एक वर्ष से फरार चल रहा था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषणा भी जारी की गई थी।
पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी के ठिकानों पर सर्च वारंट के आधार पर तलाशी ली गई। परिजन मौके पर उपस्थित नहीं होने पर ताला तोडक़र तलाशी की गई, जिसमें 6 लाख 45 हजार रुपये नगद, सोने-चांदी के आभूषण, कान के टॉप्स, नथिया, अंगूठी, 19 जोड़ी बिछिया, कड़ा, पायल, जमीन संबंधी दस्तावेज, 7 एटीएम कार्ड एवं 1 पासबुक बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अवैध सट्टा पैनल चलाने तथा अपने परिचितों व अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों का उपयोग सट्टा संचालन में किए जाने की बात स्वीकार की है। साथ ही उसने अपने कई सहयोगियों की संलिप्तता का भी खुलासा किया है, जिनकी भूमिका की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने सट्टे से अर्जित अवैध आय से विभिन्न स्थानों पर संपत्तियां बनाई हैं। इन संपत्तियों के सत्यापन एवं जब्ती की प्रक्रिया के लिए राजस्व विभाग से जानकारी ली जा रही है। पुलिस के अनुसार, आरोपी द्वारा अर्जित अन्य संपत्तियों की पहचान कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल मामले में अग्रिम विवेचना जारी है और आने वाले दिनों में अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।


