सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 21 जनवरी। नगर पंचायत लखनपुर के वार्ड क्रमांक 07 में मंगलवार रात चौराहे पर कुछ सामग्रियां मिलने के बाद स्थानीय लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है। सडक़ पर तारानुमा आकृति के साथ सिंदूर, टूटी चूडिय़ां, काले कपड़े के टुकड़े, मिर्च और नींबू पड़े होने की बात सामने आई है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की सामग्रियां आमतौर पर तांत्रिक क्रिया से जोडक़र देखी जाती हैं। कुछ लोगों ने आशंका जताई है कि यह किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी विशेष व्यक्ति या परिवार को नुकसान पहुंचाने की मंशा से किया गया हो सकता है। हालांकि, इस संबंध में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वार्डवासियों के अनुसार, चौराहे पर इस तरह की वस्तुएं देखे जाने के बाद लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोडक़र देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे किसी की शरारत भी मान रहे हैं।
फिलहाल, इन सामग्रियों के रखे जाने के पीछे का उद्देश्य स्पष्ट नहीं हो पाया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी जानी चाहिए, ताकि किसी तरह की गलतफहमी या अफवाह की स्थिति न बने।


