सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 जनवरी। शहर के गोधनपुर मोहल्ले स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित शतचंडी महायज्ञ श्रद्धा और भक्ति के साथ जारी है। महायज्ञ में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुरूप सहभागिता कर रहे हैं।
महायज्ञ के चौथे दिवस चित्रकूट से पधारे परम पूज्य आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन देते हुए कहा कि संसार का सारा वैभव और भौतिक सुख एक ओर रख दिए जाएं और दूसरी ओर अध्यात्मिक ऊर्जा को रखा जाए, तो जो शांति अध्यात्म से प्राप्त होती है, वह संसार के किसी भी वैभव से संभव नहीं है।
उन्होंने अंबिकापुर की समस्त माताओं, बहनों एवं युवाओं से आह्वान किया कि पावन माघ मास की गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में इस हवनात्मक शतचंडी महायज्ञ से जुड़ें और मां भगवती महामाया की कृपा प्राप्त करें।
आयोजकों ने बताया कि 27 जनवरी को शाम 6 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर सिद्ध किए हुए 551 रुद्राक्षों का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसके लिए श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे पूर्व में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि उनके नाम से रुद्राक्ष सिद्ध किए जा सकें।


