सरगुजा

अवैध रेत खुदाई रोकने व अतिक्रमण हटाने सौंपा ज्ञापन
22-Jan-2026 11:22 PM
अवैध रेत खुदाई रोकने व अतिक्रमण हटाने सौंपा ज्ञापन

सात दिन में कार्रवाई नहीं होने पर तहसील दफ्तर घेराव की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 22 जनवरी। लखनपुर तहसील कार्यालय क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अवैध रेत उत्खनन तथा मरघट, खेल मैदान सहित शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग को लेकर जनपद सदस्यों, सरपंचों एवं ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सात दिवस के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में तहसील कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी गई है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि ग्राम मुकुंदपुर के खेल मैदान में तुलाराम द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसी प्रकार ग्राम अमर भी_ी के साप्ताहिक बाजार स्थल पर राधे यादव द्वारा अतिक्रमण किया गया है। ग्राम पटकुरा में मरघट की शासकीय भूमि पर रामप्रसाद यादव द्वारा कब्जा किया गया है। वहीं ग्राम बगदरी में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन जारी है, जिस पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा ग्राम जयपुर में अमर सिंह द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के आदेश जारी होने के बावजूद आज तक कार्रवाई नहीं होने का आरोप भी ज्ञापन में लगाया गया है।

जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित अतिक्रमणकारियों और रेत माफियाओं के खिलाफ अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे क्षेत्र में असंतोष व्याप्त है।

उन्होंने तहसीलदार से सात दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने एवं अवैध रेत उत्खनन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

इस दौरान सरपंच बनवारी राम, सरोज कुमार सिंह, जनपद सदस्य प्रकाश चंद्र खलखो, धर्मेंद्र झरिया सहित बड़ी संख्या में जनपद सदस्य, सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट