सरगुजा

डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन
20-Jan-2026 9:39 PM
डीएवी राष्ट्रीय खेलकूद स्पर्धा में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 20 जनवरी। हरिद्वार, रांची एवं रायपुर छत्तीसगढ़ में 6  से 8 जनवरी  तथा नोएडा दिल्ली में 10 से 12 जनवरी  तक डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट 2025-26 आयोजित की गई, जिसमें डीएवी. पब्लिक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है।

प्राचार्य अनामिका भारती के कुशल मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ क्रीड़ा शिक्षक पी के वैद्य, खेल शिक्षिका चित्रावती मिश्रा, शिक्षक रामजी सिन्हा, नासिर खान , अमूल्य भोई, शिक्षिका नमिता गार्गी व रिचा स्वांसी  के नेतृत्व में विद्यालय के 22 छात्राएं एवं 44 छात्रों सहित कुल 66 विद्यार्थियों ने  फुटबॉल, जूडो, ताईक्वांडो, स्केटिंग, क्रिकेट, बैडमिंटन एवं एथलेटिक्स  की स्पर्धाओं में अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का  प्रदर्शन  करते हुए कुल 15 पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

बिरसा मुंडा स्टेडियम रांची, झारखंड में 6 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में  19 वर्ष आयु बालक वर्ग फुटबॉल में विद्यालय की फुटबॉल टीम ने कांस्य  पदक प्राप्त किया। विद्यालय की फुटबॉल टीम में प्रतिभागी जयसूर्या प्रसाद, अतुल त्रिपाठी , हर्षित कुमार, शुभम मुदलियार, राघवेन्द्र सिंह, केतन स्वाईं एवं साहिल राजवाड़े सम्मिलित रहे। उक्त तिथि में बलबीर सिंह जनता स्टेडियम रायपुर, छत्तीसगढ़ में  आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट ताईक्वांडो, 19 वर्ष आयु बालक वर्ग में रौनक के सी ने रजत पदक अर्जित किया। हरिद्वार उत्तराखंड में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट, 14 वर्ष आयु के अंतर्गत बालक वर्ग जूडो में आयुष मित्तल ने रजत पदक हासिल किया।

नोएडा दिल्ली  में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स मीट में 17 वर्ष आयु के अंतर्गत बालिका वर्ग ताईक्वांडो में न्यासा जायसवाल व अदिति खाखा  ने रजत पदक एवं पुष्पांजलि व विजयलक्ष्मी ने कांस्य पदक तथा 17 वर्ष आयु  के अंतर्गत बालिका वर्ग जूडो में सोनम कुजूर ने रजत पदक एवं 14 वर्ष आयु  के अंतर्गत बालिका वर्ग जूडो में आराध्या यादव ने  कांस्य पदक अर्जित किया।

प्राचार्य  अनामिका भारती जी ने सभी ऊर्जावान प्रतिभागियों की शानदार क्रीड़ा उपलब्धियों के लिए  उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि खेल मनुष्य को अनुशासित बनाकर जीवन पथ पर  मजबूत बनाता है। किसी भी प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लेना सबसे बड़ी बात होती है। खेल में हार-जीत को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए और खेल भावना का परिचय देना चाहिए।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एसईसीएल बिश्रामपुर  कके महाप्रबंधक डॉ. संजय सिंह  ने समस्त प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना कर उनके  सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट