राजनांदगांव
नांदगांव में अत्याधुनिक होलसेल कपड़ा मार्केट लोकार्पित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त। शहर के पुराना गंज चौक में लगभग 80 दुकानों के साथ बने अत्याधुनिक होलसेल क्लॉथ मार्केट सत्यम परिवेश का भव्य लोकार्पण 14 अगस्त की शाम 5 बजे हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश संरक्षक खूबचंद पारख ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री पारख ने कहा कि यह होलसेल कपड़ा मार्केट न केवल राजनांदगांव के व्यापार जगत के लिए, बल्कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ और पड़ोसी महारष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के लिए भी एक नया और सशक्त व्यापारिक केंद्र साबित होगा। उन्होंने कहा कि व्यापार और उद्योग किसी भी शहर की प्रगति की रीढ़ होते हैं और इस मार्केट का निर्माण निश्चित रूप से स्थानीय अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा।
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट और दुर्ग के पुलगांव कपड़ा मार्केट ने वर्षों तक व्यापारी गतिविधियों को अपनी ओर आकर्षित किया और प्रदेशभर के व्यापार जगत में अपनी पहचान बनाई, उसी प्रकार अब राजनांदगांव की कपड़ा मंडी भी पुन: अपनी खोई हुई पहचान को हासिल करेगी, जब सभी कपड़ा व्यापारी एक ही सुव्यवस्थित परिसर में एकत्रित होकर संगठित रूप से व्यवसाय करेंगे, तो यहां न केवल प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि गुणवत्ता पारदर्शिता और ग्राहक संतुष्टि भी सुनिश्चित होगी। यह मंडी निकट भविष्य में प्रदेश की सबसे सशक्त एवं प्रतिष्ठित कपड़ा मंडियों में शुमार होगी।
श्री पारख ने कहा कि इस मार्केट के निर्माण से लाभ केवल कपड़ा व्यापारियों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका सीधा सकारात्मक असर नगरवासियों, छोटे व्यापारियों, परिवहन सेवा प्रदाताओं और सहायक व्यवसायों पर भी पड़ेगा। रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे और शहर में व्यापारिक गतिविधियों की चहल-पहल और अधिक बढ़ेगी। उन्होंने यह भी जोड़ा कि बढ़ती हुई आबादी, बदलती उपभोक्ता आवश्यकताओं और शहर की भौगोलिक स्थिति को देखते नगर के मध्य में इस मार्केट का स्थापित होना व्यापार की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। इससे ग्राहकों को खरीददारी में सुविधा मिलेगी। शहर का आर्थिक प्रवाह मजबूत होगा और राजनांदगांव एक बार फिर क्षेत्र का प्रमुख व्यापारिक गढ़ बनकर उभरेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी व्यापारियों के सहयोग और संगठन की भावना के बल पर यह कपड़ा मंडी आने वाले समय में न केवल क्षेत्रीय, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान स्थापित करेगी।
उद्योगपति सुनील मूंदड़ा ने कहा कि वे देश-विदेश घूमते रहते हैं, पर राजनांदगांव का यह जो कपड़ा मार्केट है, वैसा देश में कहीं नहीं देखा। विदेश में जरूर ऐसा मार्केट है। चेम्बर ऑफ कामर्स के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद ने भी व्यापारियों एवं कॉलोनाइजर को शुभकामनाएं देते कहा कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स हमेशा व्यापारियों के साथ खड़ा था और आगे भी खड़ा रहेगा। कपड़ा व्यापारी संघ हमारे संगठन का अभिन्न हिस्सा है। वहीं पूर्व महापौर नरेश डाकलिया ने भी शुभकामनाएं देते कहा कि ऐसे ही सामूहिक रूप से ज्वेलरी बाजार किराना बाजार भी आ सकते हैं, क्योंकि कॉलोनाइजर ने 100 फीट चौड़ा मुख्य मार्ग बनाकर दिया है। इससे यातायात की समस्या आने वाले कई वर्षों तक उत्पन्न नहीं होगी।
इस अवसर पर राजेन्द्र गोलछा, श्रीकिशन खंडेलवाल, ज्ञानचंद बाफना, भावेश बैद, विनोद डढढा, भीमन धनवानी, आलोक बिंदल, अमर लालवानी, तरुण लहरवानी, संजय जैन, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, होलसेल क्लॉथ मार्केट सत्यम परिवेश के अध्यक्ष जबरचंद छाजेड़, उपाध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष संतोष ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल, सचिव ऋषभ टाटिया, सह-सचिव राधेश्याम डागा आदि उपस्थित थे।


