राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 अगस्त। डोंगरगढ़ शहर के अलग-अलग इलाकों में तलवार और चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले 3 लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई की। बताया गया कि आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी अपराध दर्ज होना पाया गया है। आरोपियों से धारदार हथियार एवं एक कार भी जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गोविंदा उत्सव के मद्देनजर एसपी मोहित गर्ग के निर्देश पर एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है।
इस अभियान के तहत डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र की आम जनता शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण से गोविंदा उत्सव मना सके। इसे ध्यान में रखते गश्त पेट्रोलिंग के दौरान 3 लोगों के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई। 16 अगस्त को रात्रि 8.25 बजे कालकापारा डोंगरगढ़ में आरोपी शुभम वर्मा 18 साल एक माह निवासी अटल आवास नाकापारा डोंगरगढ़ जो एक धारदार लोहे का तलवार लेकर लोगों को डरा-धमका रहा था, जिसे पकडक़र आरोपी से धारदार तलवार को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। आरोपी शुभम वर्मा आतदन अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। इसके पूर्व भी आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज है।
इसी तरह 17 अगस्त को दोपहर 1.30 बजे तापसी मंदिर डोंगरगढ़ के पास आरोपी प्रतीक सिंह 32 साल निवासी महावीरपारा वार्ड नं. 21 डोंगरगढ़ एवं अमन उर्फ चेतन धुर्वे 25 साल निवासी महावीरपारा डोंगरगढ़ वार्ड नं. 21 डोंगरगढ़ को एक कार में तेज साउंड बजाकर एवं अपने हाथ में धारदार चाकूनुमा हथियार लेकर कार के खिडक़ी के बाहर लहराते घूम रहे थे, जिसे पकडक़र आरोपियों से 2 नग धारदार चाकूनुमा हथियार एवं कार को जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा. 25, 27 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया है। दोनों आरोपी के विरूद्ध इसके पूर्व अपराध भी दर्ज होना पाया गया है।


