राजनांदगांव

चाकू के साथ दो आरोपी पकड़ाए
19-Aug-2025 6:26 PM
चाकू के साथ दो आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त।
चाकू लेकर लोगों को डराने वाले एक युवक और अपने पास चाकू रखने वाले एक युवक को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। डोंगरगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपी को आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से एक लोहे का चाकू एवं लोहे का स्टीलनुमा चाकू को कब्जा पुलिस लिया गया। दोनों आरोपियों के विरूद्ध 25, आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इस अभियान के तहत डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र के आम जनता की शांति एवं ध्यान में रखते गश्त पेट्रोलिंग के दौरान 2 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-25, आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई। 18 अगस्त को दोपहर 3.14 बजे लोधी भवन पेट्रोल पंप के पास बोरतलाव रोड़ में आरोपी कमलेश सोनवानी 19 साल निवासी रामनगर वार्ड नं. 21 जेल रोड़ डोंगरगढ़ द्वारा अपने पास रखे धारदार चाकू को दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्ध 25 आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया।
इसी तरह 18 अगस्त को ही दोपहर 2.46 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुलाबी रंग का टी-शर्ट एवं नीला रंग का जींस पहना है, जो अपने पास चाकू रखा है। सूचना पर पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान नया बस स्टैंड के पास शुभम शौचालय के पास पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी शिव चंद्रवंशी 20 साल निवासी जेल रोड फारेस्ट नाका के पास वार्ड नंबर 20 डोंगरगढ़ को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक स्टीलनुमा चाकू जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा-25, आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट