राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त। वाईडनर स्कूल द्वारा आयोजित वाईडनर कप फुटबाल स्पर्धा का सोमवार को फाईनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि छग चेम्बर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, मैनेजर फॉदर जोसेफ राज, प्राचार्य टी. अमलासीलन के करकमलों से किया गया।
सोमवार को फाइनल मैच वाइडनर स्कूल और गायत्री स्कूल के मध्य खेला गया। शुरू में गायत्री स्कूल वाइडनर स्कूल पर हावी होते हुए दबाव बनाना शुरू किया। इस वजह से पहले हॉफ के 17 मिनट में गायत्री स्कूल को मैदान में ही पेनाल्टी शूट आउट मिला। जिसमें योगेश ने अपने टीम के लिए पहला गोल दाग कर अपने टीम को बढ़त दिला दी। उसके बाद वाइडनर स्कूल द्वारा प्रहार कर दबाव बनाया गया। जिसमें मैच के पहले हॉफ के लास्ट 29वें मिनट में ऋषभ ने शानदार मैदानी गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष चला। 41वें मिनट में वाइडनर स्कूल के गोलकीपर प्रियांशु द्वारा गोल किक किया गया। जिससे बॉल सीधे विरोधी टीम के गोल कीपर को चकमा देते गोल में प्रवेश कर गई। जिससे वाईडनर स्कूल की टीम 1 गोल के मुकाबले 2 गोल से यह मैच जीतकर वाइडनर कप फुटबाल स्पर्धा की लगातार तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चैम्पियन बनी। फाइनल मैच के निर्णायक अंकित, अमीश और हेमंत थे। इस स्पर्धा में कुछ खिलाडिय़ों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों से नवाजा गया। जिसमें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड वाइडनर स्कूल के प्रखर सिंग राजपूत को, बेस्ट गोलकीपर का खिताब वाइडनर स्कूल के प्रियांशु मिश्रा को दिया गया।
बेस्ट स्ट्राइकर का अवार्ड गायत्री स्कूल के अंशु पटेल को और बेस्ट डिफेंस का अवार्ड गायत्री स्कूल के हुमेंद्र को दिया गया। यह जानकारी स्पर्धा के संयोजक डेनियल फ्रांसिस और सौरभ हरिहरनों ने दी।


