राजनांदगांव

हुल्लड़ करने वाले 3 लोगों पर कार्रवाई
18-Aug-2025 5:21 PM
हुल्लड़ करने वाले 3 लोगों पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 18 अगस्त। मोहल्ले में हो-हुडदंग करने वाले 3 लोगों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की। आरोपियों को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। मिली जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना क्षेत्रांतर्गत परिशांत भंग कर मोहल्ले में हो-हुल्लड करने वाले मनोज साहू 27 साल निवासी डबरीपारा, रिजवान खान 23 साल निवासी कुंआ चौक नंदई एवं दिलीप पटेल 50 साल निवासी मोतपुर मस्जिद के पास को गिरफ्तार कर तीनों अनावेदकों के विरूद्ध धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर अनावेदकों को  एसडीएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।  न्यायालय से अनावेदकगणो का जेल वारंट प्राप्त होने के उपरांत जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट