राजनांदगांव
सडक़ चिरचारी में हुए हादसे में कार चालक पर लापरवाही का आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 अगस्त। बागनदी इलाके के सडक़ चिरचारी में नेशनल हाईवे में तेज रफ्तार कार में सवार 6 युवकों की ट्रक से भिड़ंत की घटना में हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि कार चालक काफी तेज गति में था। जिसके चलते डिवाईडर से टकराकर कार दूसरी लेन में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में इंदौर के 6 युवकों की मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक 15 अगस्त की सुबह करीब 5 से 6 बजे इंदौर से आर्टिका कार में 7 युवक सवार होकर पुरी दर्शन के लिए घटना क्षेत्र से गुजर रहे थे। इस बीच कार डिवाईडर से टकराकर विपरीत दिशा दूसरी लेन से आ रही ट्रक से सीधे टकरा गई। हादसे में मौके पर 6 युवकों की मौत हो गई। जबकि कार चला रहा युवक एयरबैग के खुलने से बाल-बाल बच गया। पुलिस का दावा है कि कार लगभग 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी।
पुलिस ने इस मामले में लापरवाहीपूर्वक कार चलाने पर चालक सागर यादव को आरोपी बनाया है। बताया जा रहा है कि हादसे के संबंध में कार चालक विस्तृत जानकारी देने की स्थिति में नहीं है। हादसे को प्रत्यक्ष रूप से देखने के चलते चालक सदमे में है। पुलिस ने फिलहाल चालक को ही घटना के लिए जिम्मेदार ठहराते आरोपी बनाया है।


