राजनांदगांव
बजरंगपुर-नवागांव में चौकी खोलने शासन को गया प्रस्ताव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर। बढ़ते अपराध में लगाम कसने जिले में थानों के पुनर्गठन को लेकर एक बार फिर शासन को पुलिस महकमे ने फाइल भेजा है। लंबे समय से प्रमुख पुलिस चौकियों का उन्नयन कर थाना का दर्जा देने की मांग उठती रही है।
हाल ही में राजनांदगांव शहर में तीन युवकों की हत्या व अन्य आपराधिक घटनाओं में बेहिसाब बढ़ोत्तरी के चलते चिखली पुलिस चौकी को थाना बनाने की मांग प्रबल तरीके से उठ रही है। बजरंगपुर-नवागांव में हुए जघन्य घटना चिखली पुलिस का ही इलाका है। चिखली पुलिस चौकी में पिछले कुछ सालों के भीतर अपराध का ग्राफ बढ़ा है। कोतवाली के अधीन यह चौकी अपराध के आंकड़ों के मामले में कोतवाली पुलिस के समकक्ष पहुंच गया है। ऐसे में आला अफसरों ने एक बार फिर पीएचक्यू को पत्र लिखकर चिखली समेत अन्य चौकियों को थाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी देने का आग्रह किया।
बताया जा रहा है कि जल्द ही चिखली, तुमड़ीबोड़, चिचोला, मुढिया मोहारा व सुरगी को पुलिस चौकी से थाना बनाने के लिए आईजी अभिषेक शांडिल्य व एसपी मोहित गर्ग ने राज्य सरकार यानी पुलिस हेडक्वार्टर को विधिवत रूप से पत्र लिखा है। बताया जा रहा है कि चिखली और तुमड़ीबोड़ को थाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना लगभग तय है। जबकि चिचोला व अन्य चौकियों को उन्नयन करने का निर्णय अगले कुछ सालों के लिए लटक सकता है।
इस मामले में आईजी और एसपी की राय एक है। दोनों आला अफसर चिखली और तुमड़ीबोड़ को यथाशीघ्र थाना का दर्जा दिलाने के लिए पत्र व्यवहार करने के साथ-साथ शासन स्तर पर संपर्क कर रहे हैं। इस बीच राजनांदगांव शहर की बढ़ती आबादी के कारण भी थानों के पुनर्गठन को एक जायज मांग के रूप में देखा जा रहा है। बजरंगपुर-नवागांव में पुलिस चौकी खोलने का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ऐलान किया था। एसपी गर्ग ने विस अध्यक्ष के निर्णय के अनुरूप शासन को चौकी खोले जाने के लिए पत्र भी लिख दिया है।
चिचोला, सुरगी और मुढिय़ा मोहारा पुलिस चौकी को भी थाना बनाने की क्षेत्रीय नेताओं ने मांग की है। इन चौकी क्षेत्रों में भी काफी अपराध बढ़े हैं। औसतन इन चौकी इलाके में 30 से 35 गांव है। बढ़ती आबादी के साथ-साथ अन्य आपराधिक मामलों में इजाफा हो रहा है। चोरी-डकैती, सडक़ हादसे से लेकर अन्य गंभीर अपराध लगभग हर क्षेत्र में बढ़ा है। ऐसे में उक्त पुलिस चौकी को थाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने के लिए स्थानीय अफसर प्रयासरत हैं।


