राजनांदगांव

ध्वनि प्रदूषण, कार्रवाई
19-Sep-2025 9:44 PM
ध्वनि प्रदूषण, कार्रवाई

राजनांदगांव, 19 सितंबर। मोटर साइकिल को मॉडिफाईड कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध डोंगरगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को रात्रि में डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक  उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा  डोंगरगढ़ में अपनी पुलिस टीम को वाहनों के चेकिंग करने हेतु एमसीपी ड्यूटी लगाई गई थी। एमसीपी ड्यूटी के दौरान एक बुलेट वाहन के सोमनाथ मंडावी 25 साल निवासी राजकट्टा द्वारा अपने बुलेट वाहन का साइलेंसर मॉडिफाईट कराकर रात्रि में शहर में ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था, जिसे पकडक़र मोटरयान  अधिनियम की धारा-182.क(4) के तहत कार्रवाई कर अनावेदक चालक से 5000 रुपए समन शुल्क लिया गया।


अन्य पोस्ट