राजनांदगांव

घड़ी दुकान में ढ़ाई लाख की चोरी
20-Sep-2025 4:04 PM
घड़ी दुकान में ढ़ाई लाख की चोरी

दवाई दुकान के बाद घड़ी दुकान को भी बनाया निशाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 सितंबर। मानव मंदिर चौक में मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात को गणेश मेडिकल में चोरी करने की घटना की रात को अज्ञात चोरों ने पास में ही स्थित घड़ी दुकान को भी निशाना बनाया।  घड़ी दुकान से चोरों ने लाखों रुपए पार किए हैं। दो महत्वपूर्ण व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सेंधमारी की घटना ने पुलिस को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।

मिली जानकारी के मुतािबक घटना की रात को दवाई दुकान से निकलकर अज्ञात चोरों ने बगल में स्थित नरेश वॉच सेंटर में धावा बोला। गल्ले से चोरों ने 2 लाख 50 हजार रुपए पार कर दिए। इसके अलावा दर्जनभर महंगी घडिय़ां साथ ले गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते घड़ी दुकान बंद था। शुक्रवार सुबह जब दुकान मालिक ने शटर उठाया तो किसी अनहोनी का आभास हुआ। अंदर दाखिल होने पर देखा तो गल्ले से ढ़ाई लाख रुपए पार हो गए। वहीं चोरों ने महंगी घडिय़ां भी चुरा ली। बताया जा रहा है कि घडिय़ों की कीमत औसतन  60 से 70 हजार रुपए है। दुकान के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की हरकतें कैद हुई है। कोतवाली पुलिस पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।


अन्य पोस्ट